रविवार, 16 दिसंबर 2012

RSS

                                                                  प्रकाशनार्थ-प्रेषित
               जिनके ह्रदय में भगवाध्वज और परम पूज्य गुरूजी के प्रति सम्मान है वो सभी हमारे स्वयं सेवक हैं - संघ के प्रांतीय संरक्षक कामेश्वेर लाल दास जी
          आचार्य पद्धति से आता है अनुसाशन और तत पश्चात सर्वांगीण विकास का अवशर सुलभ ही प्राप्त हो जाता है -संघ के प्रांतीय संरक्षक कामेश्वेर लाल दास जी
अपने परम्परा अनुसार संघ का  साप्ताहिक मिलन समारोह संघ के जिला सह संघ चालाक माननीय हरिनंदन सिंह जी के यहाँ शुबह के नौ बजे से चलकर ठीक दस बजे संपन्न हो गया . संघ के प्रांतीय संरक्षक कामेश्वेर लाल दास जी ने अपने बहुमूल्य बौद्धिक में आचार्य पद्धति , नमस्कार  परम्परा, महत्व और ईसके करने के तौर तरीके पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आचार्य पद्धति से जहाँ एक ओर अनुसाशन आता है और तत पश्चात सर्वांगीण विकास का अवशर सुलभ ही प्राप्त हो जाता है. वही दूसरी ओर समाज व देस में ब्याप्त कुरीति व भ्रष्टाचार से भी आसानी से निबटा जा सकता  हैं . भगवा ध्वज को गुरु रूप में स्वीकार करने बाला हमारा संघ परिवार अखंड भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप देने , गौ माता की रक्षा तथा पवित्र गंगा माता की पवित्रता को बनाए रखने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज की मार्यदा को अक्षुण रखने के लिए कृत संकल्पित है. चूँकि संघ शक्ति का केंद्र है अस्तु, सभी स्वयं सेवको को चाहिए कि, वो  एक दुसरे को आदर व सम्मान दे , एक दुसरे के दुःख-सुख में सरिक हों, तथा ब्यक्तिगत हित / पद / प्रतिष्ठा से ऊपर उठकर बैचारिक सद्भाव कायम कर ज्यादा से ज्यादा स्वयं सेवको के साथ संघ स्थान / शाखा / साप्ताहिक मिलन समारोह में नियमित पहुंचें . उनके अनुसार जिनके ह्रदय में भगवाध्वज और परम पूज्य गुरूजी के प्रति सम्मान है वो सभी हमारे स्वयं सेवक हैं. चूँकि सच्चे अर्थों में एक सच्चा स्वयं सेवक ही सच्चा राष्ट्र भक्त भी हो सकता है अस्तु , उनके प्रति हमारा भी वही सम्मान है जैसा उनके ह्रदय में संघ / भगवाध्वज के प्रति है. आगे  आज के बिगड़ते परिवेश  को सुधारने के लिए भी संघ की आवश्यकता अपेक्षित है विषय पर स्वयम सेवक रविशंकर सिंह जी ने अपने बिचार रखे . आज के इस मिलन समारोह में ध्वज प्रणाम , प्रार्थना जहाँ प्रमोद जी तथा मुख्य शिक्षक रतन जी ने की वही एकात्मता स्तोत्र अशोक झा जी ने की . आज के इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रवक्ता सह स्वयं सेवक डॉ. रवींद्र कुमार सिंह , डॉ. मुरलीधर साह जी, चंद्रशेखर झा जी , अधिवक्ता आमोद सिंह ,रंधीर वर्मा एवं प्रजेश जी, स्वयं सेवक सागर जी ,प्रमोद जी,बालेश्वर जी, रतन जी, सुरेन्द्र जी , अशोक जी,प्रियदर्शी जी ,निराला जी आदि उपस्थित थे,   

--
                               RAVINDRA (DISTT.-BJP SPOKESMAN ),SAHARSA
9431243115

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें