शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

शहीदों के सहादत को बीजेपी सहरसा का शलाम !

प्रकाशनार्थ-प्रेषित पत्रांक A -344 दिनांक 11 -01 -13 दिनांक 09 जनुअरी 2013 को जम्मू कश्मीर के सीमा पर यूद्ध विराम संधि का खुला उल्लंघन कर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जो हिंदुस्तानी सैनिकों के ऊपर जो अंधाधुंध गोलीबारी / धुन्वाधर फायरिंग कर भारतीय सैनिको के लेंस्नायक के दो जवानों क्रमशः श्री सुधाकर सिंह एवं श्री हेमराज के शव के साथ जो बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की जिला भाजपा पुरजोर निंदा करती है. ये बातें अपने आवास पर आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राजीव रंजन ने कहा . श्री रंजन ने आज का ये आयोजन इस घटना के बिरोध में तथा शहीदों के सहादत को ध्यान में रखकर हमने की है. यद्धपि हम सभी जानते हैं की केंद्र की यूपीए इ 2 की सरकार कितनी मजबूत इक्षा शक्ति रखती है ? और अगर वास्तव में रखती भी है तो केवल घपले और घोटाले के लिए . तथापि अन्य सारे मुद्दे को छोड़कर चूँकि हमारे घर के मुद्दे हैं हम इसे घर में सुलझाते रहेंगे किन्तु यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है हम कम से कम ऐसे मुद्दे पर इस सरकार के साथ हैं लेकिन इस मनमोहन की सरकार से हम अविलम्ब पाकिस्तानी बर्बरता का जबाब चाहते हैं. हमें याद है कि, अटल जी के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए की सरकार अभी बने कुछ ही दिन हुवे थे की इस पाकिस्तानी दरिंदों ने इसी प्रकार की घिनौना हरकत कर असमय किन्तु एक बड़ा ही घातक कारगिल युद्ध भारत पर थोप दिया था जिसका हमारे देस के सफल तात्कालीन प्रधानमन्त्री श्री अटल बिहारी बाजपाई जी ने न केवल मुहतोड़ जबाब दिया था बल्कि इन दरिंदों को छट्ठी का दूध याद करा दिया था . आज हमें हैरानी है कि, आखिर इस बर्तमान यूपीए सरकार को किनसे अनुमति लेने का इन्तजार है ? और कब तक इस प्रकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी ? अंत में इस संकल्प के साथ कि, शहीदों के सहादत को हम बेकार नहीं जाने देंगे ; हम सभी (जिला भारतीय जनता पार्टी परिवार के सभी सदस्य ) उन शहीदों के सहादत को शलाम करते हैं तथा अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ! आज के इस श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के सभी भूतपूर्व महामंत्री नविन पांडे , श्रीकृष्ण झा , संजीव कुंवर , पूर्व जिला उपाध्यक्ष माधव चौधरी, बिनय कुमार झा , सावित्री सिंह , शशि ओझा , नमिता पाठक , मिडिया प्रभारी दिवाकर सिंह , शाशिभुसन सिंह, ब्रजमोहन पासवान , नगर अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा , कुश कुमार मोदी , शक्ति गुप्ता आदि उपस्थित थे . पार्टी प्रवक्ता रवींद्र कुमार सिंह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें