बुधवार, 20 फ़रवरी 2013

श्रीमान जिला पदाधिकारी REGARDIN ADMISSION OF VIVEKANAND

letter no A-382 DATED 20-02-13 सेवा में, श्रीमान जिला पदाधिकारी सहरसा विषय :- केंदीय विद्यालय सहरसा में पुत्र विवेकानंद के नामांकन के सम्बन्ध में - महाशय , विगत सात बर्षों से जहाँ एक ओर मैं विकलांगता जीवन जी रहा हूँ वहीँ दो पुत्री व एक पुत्र का उचित लालन पालन व शिक्षा दीक्षा की चिंता भी ढोता आ रहा हूँ. महोदय, बाबजूद विकलांगता के 'सामाजिक कार्यों में सापेक्ष भागीदारी' आपलोगों के बौद्धिक व वैचारिक सहयोग-प्रेम के बदौलत (से ओतप्रोत होकर ) ही निभा पाने में सक्षम व समर्थ हूँ , इन दिनों पुत्र विवेकानंद जो वर्ग सात में पढ़ रहा है उसके भविष्य की चिंता काफी सता रही है , चूँकि आप केंदीय विद्यालय के पदेन अध्यक्ष हैं, आपके कोटे से मेरे पुत्र का नामांकन उक्त विद्यालय सहरसा में वर्ग अष्टम में बगैर किसी बैधानिक अड़चन के संभव है . अतः श्रीमान से पुनः साग्रह निवेदन है कि मेरी विकलांगता और मानवीय मूल्यों के रक्षार्थ तथा बच्चों के उज्वल भविष्य के निहितार्थ अपने कोटे से केन्द्रीय विद्यालय में नामांकन कराने की अपनी स्वीकृति प्रदान करने की कृपा की जाय. श्रीमान के इस महती कृपा के लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूँगा ! स धन्यवाद ! भवदीय पुत्र का विवरण :- ( रवीन्द्र कुमार सिंह ) नाम - विवेकानंद मारुफगंज रोड, पिता - रवीन्द्र कुमार सिंह पुराणी जेल , सहरसा नामांकन हेतु -वर्ग अष्टम (प्रस्तावित कक्षा)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें